
गोरखपुर जिले में चौरीचौरा थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत अयोध्याचक में बृहस्पतिवार को दोपहर में राशन लेने गई बच्ची ने कोटेदार पर आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले दो माह का अंगूठा लगाकर राशन नहीं दिया है। कोटेदार ने बच्ची को बकाया राशन न देकर खदेड़ दिया। बच्ची की मां राशन की दुकान पर गई तो कोटेदार ने ईंट से मार कर उनका सिर फोड़ दिया। महिला ने कोटेदार के खिलाफ चौरीचौरा थाने में हुई जनसुनवाई में प्रार्थनापत्र दिया है। चौरीचौरा पुलिस मामले की जांच कर रही है।
अयोध्याचक की धर्मावती देवी पत्नी दीनानाथ ने गांव के कोटेदार पर आरोप लगाया है। कहा है कि गांव का कोटेदार पिछले दो माह से अंगूठा लगाकर कर उन्हें राशन नहीं दे रहा है। बृहस्पतिवार को दोपहर में करीब ढाई बजे बेटी खुशबू राशन लेने गई थी। उसने पुराना बकाया राशन देने की मांग की। इस पर कोटेदार ने उसे उल्टा-सीधा बोलकर खदेड़ दिया।
यह बात खुशबू ने घर जाकर मां से कही। धर्मावती ने कहा कि जब वह पूछने कोटेदार के पास गईं तो कोटेदार ने ईंट से मारकर उनका सिर फोड़ दिया। महिला ने चौरीचौरा थाना पर जनसुनवाई में प्रार्थना देकर कार्रवाई की मांग की है। वहीं, दूसरी तरफ कोटेदार भागीरथी ने कहा कि महिला की ओर से दो माह राशन न देने का लगाया गया आरोप गलत है। बच्चों के बीच विवाद हुआ है।
1,072 total views