
गोरखपुर। समलैंगिक डेटिंग एप की मदद से युवकों से दोस्ती कर बाद में उनके साथ लूट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने खोराबार इलाके में दो वारदातें की हैं, जबकि एक घटना को देवरिया में अंजाम दिया है। पुलिस ने उनके पास से लूटे गए दो हजार रुपये, बाइक, घटना में इस्तेमाल कार बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों को शनिवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
आरोपियों की पहचान देवरिया के गौरी बाजार थाना क्षेत्र के सिरजम खास निवासी विवेक यादव और रितांशु यादव उर्फ जुगनू के रूप में हुई है। जबकि, फरार आरोपी इसी गांव का रहने वाला राहुल है। कार उसी की है। एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस कर पकड़े गए बदमाशों के बारे में जानकारी दी।
एसपी ने बताया कि खोराबार इलाके में एक युवक से मारपीट कर नकदी व बाइक की लूट हुई थी। पुलिस केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी थी। जांच में सामने आया कि तीन युवक सोशल मीडिया पर इंस्टाग्राम व मेल डेटिंग एप के माध्यम से समलैंगिक युवकों से दोस्ती करते थे। कई दिनों तक बातचीत होने के बाद फिर मिलने के लिए सुनसान जगह पर बुलाकर वारदात करते थे। इनका रुपये लूटने का तरीका भी अलग है। ये पकड़ में आए युवक से रिश्तेदार या दोस्त की मदद से ऑनलाइन रुपये मंगाते थे, फिर उसी से एटीएम छीनकर पिनकोड पूछते और रुपये निकालकर फरार हो जाते थे।
एसपी ने बताया कि पहली घटना बदमाशों ने 23 अगस्त को की थी, लेकिन समलैंगिक होने की बात उजागर न होने पाए, इस वजह से पीड़ित ने शिकायत नहीं की। फिर दो दिन पहले युवक से लूट की वारदात हुई तो पुलिस को जानकारी हो गई। इसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों को पकड़ा है। आरोपियों ने घटना करने की बात कबूली है। एप से दोस्ती और बुलाने का काम राहुल करता था। एसपी ने बताया कि उसके पकड़े जाने के बाद और वारदातें भी सामने आ सकती हैं।
13,623 total views