
बीआरडी मेडिकल काॅलेज की सीटी स्कैन मशीन ठीक हो गई है। करीब तीन सप्ताह से यह मशीन चूहे के तार कुतरने की वजह से खराब पड़ी थी। अब मरीजों को जांच की सुविधा मिलने लगी है। इसके अलावा बीते जुलाई में आग लगने से खराब हुए वार्ड नंबर-14 की रंगाई-पुताई का काम पूरा हो गया है। जल्द ही इसमें मरीजों को भर्ती करने का काम शुरू हो जाएगा।
मेडिकल कॉलेज में हर दिन करीब 3500 मरीज ओपीडी में आते हैं। इनमें से 100 से अधिक मरीजों को सीटी स्कैन के लिए भेजा जाता है। करीब तीन सप्ताह पहले मशीन के तार को चूहों ने कुतर दिया था। इस वजह से मरीजों की जांच नहीं हो पा रही थी। इससे मरीज बाहर से महंगे दामों पर जांच कराने के लिए मजबूर थे। अब यह मशीन ठीक हो गई है। मरीजों की जांच भी होने लगी है। इससे ओपीडी के अलावा वार्डों में भर्ती मरीजों को भी सहूलियत मिली है। रेडियाेलॉजी विभाग में सोमवार से शनिवार तक सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक सीटी स्कैन होता है।
इसके अलावा आग लगने से खराब हुए मेडिसिन विभाग के वार्ड नंबर-14 की रंगाई-पुताई का काम भी पूरा हो गया है। जल्द ही इस वार्ड में भी मरीजों को भर्ती करना शुरू कर दिया जाएगा। अभी इस वार्ड के मरीजों को वार्ड नंबर-11 के अलावा वार्ड नंबर-5, वार्ड नंबर-100 व अन्य वार्डों में भर्ती कराया जा रहा है।
प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजेश कुमार राय का कहना है सीटी स्कैन मशीन बन गई है। इसके अलावा वार्ड नंबर 14 में चल रहा मरम्मत कार्य भी लगभग पूरा हो गया है। जल्द ही इसमें मरीजों को भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया जाएगा।
27,357 total views