
20,831 total views
कानपुर में प्रधानमंत्री ई-बस योजना के तहत कानपुर शहर को आवंटित 150 नई इलेक्ट्रिक बसें जनवरी तक ई-बसों के बेड़े में शामिल हो जाएंगी। केसीटीएसएल (कानपुर नगरीय परिवहन सेवा) ने नई बसों की चार्जिंग के लिए नया डिपो बिठूर-मंधना के बीच में न्यू कानपुर सिटी में बनाने का फैसला लिया है। इसके लिए साढ़े तीन एकड़ जमीन की जरूरत है। जिला प्रशासन के माध्यम से ग्राम समाज की जमीन को हासिल कर डिपो बनाने का काम शुरू करा दिया जाएगा।
हर तीन मिनट में मिलेंगी बसें, कनेक्टिंग रूट पर चलेंगी
जाम से निजात भी मिलेगी
इससे यात्री ई-रिक्शा, ऑटो, टेंपो में बैठने के बजाय एसी ई-बस का तीन मिनट तक इंतजार कर लेगा। ई-बस प्रबंधन मेन रूट के बजाय बसों को कनेक्टिंग रूट पर भी चलाएगा। इससे तेजी से बढ़ रही आबादी की परिवहन जरूरत को पूरा करने के लिए धड़ल्ले से निकल रहे ई-रिक्शों के बेतरतीब संचालन और हर रूट पर लगने वाले जाम से निजात भी मिलेगी।
अहिरवां में चार्जिंग डिपो का होगा विस्तार
अभी अहिरवां के संजीवनगर में केसीटीएसएल के चार्जिंग डिपो में 100 बसों के चार्ज होने की व्यवस्था है। यहां पर खाली पड़ी जगह पर 50 बसों को चार्ज करने के लिए चार्जिंग स्टेशन का विस्तार हो रहा है। इससे आने वाली नई 150 बसों में 50 संजीवनगर में चार्ज होंगी। बाकी 100 बसों को न्यू कानपुर सिटी में प्रस्तावित चार्जिंग डिपो में चार्ज होंगी।
कानपुर को प्रधानमंत्री ई बस योजना के तहत 150 बसों का आवंटन हुआ है। जनवरी तक बसों की खेप आनी शुरू हो जाएगी। बसों की चार्जिंग के लिए न्यू कानपुर सिटी में चार्जिंग स्टेशन बनाने के लिए जमीन का सर्वे हो रहा है। -लव कुमार सिंह, एमडी, केसीटीएसएल
20,831 total views