
लहरपुर सीतापुर
कोतवाली क्षेत्र तालगांव मैं 11,000 हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ जाने से 45 वर्षीय युवक गंभीर रूप से झुलस गया। जानकारी के अनुसार निशार अहमद पुत्र मैकू 45 निवासी तालगांव अपने खेत देखने के लिए गए हुए थे खेती ऊपर से जर्जर 11,000 हाईटेंशन लाइन गुजरी हुई थी अकस्मात 11,000 हाईटेंशन का तार गिर गया जिससे खेत पर गए निसार अहमद 11,000 हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गए खेत में तार गिरने से पावर हाउस से लाइन टाइपिंग हो गई जिससे निसार अहमद झुलस गए जिन्हें उपचार के लिए सीएससी तालगांव लाया गया जहां उनका उपचार किया जा रहा है हालत स्थिर बताई जा रही है।
192 total views
1 thought on “सीतापुर यूपी: हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से बुज़ुर्ग झुलसा”