
महराजगंज जिले में श्यामदेउरवा थाना के एक गांव में झूठी शान के लिए युवती के घर वालों ने रविवार की रात पूर्व प्रधान के बेटे की पीट-पीटकर हत्या कर दी। युवक के दम तोड़ने के बाद उसके शव को भूसे में छिपा दिया था। परिजनों के दबाव पर युवक को बातचीत करने के बहाने प्रेमिका ने अपने घर बुलाया था।
युवक के पिता की शिकायत पर सोमवार सुबह पुलिस युवक की तलाश में पहुंची तो लड़की के परिजन घर की तलाशी नहीं लेने दे रहे थे। इसके बाद चार थानों की फोर्स बुलाकर पुलिस ने घर की तलाशी ली तो युवक का शव भूसा घर में भूसे में दबा मिला। उसके दोनों हाथ बंधे थे और सिर पर चोट के निशान थे। इसके बाद लोग आक्रोशित हो गए और आरोपी के घर को घेरकर हंगामा करने लगे। इस पर पुलिस ने लाठी फटकार कर लोगों को भगाया और स्थिति को नियंत्रित किया।
थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने देर शाम युवक के पिता की शिकायत पर सात लोगों, प्रेमिका, उसके माता-पिता, भाई, बड़ी बहन, बहनोई और शक के आधार पर एक युवक के खिलाफ हत्या, साजिश, दंगा करने और अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। युवती, उसके माता-पिता और भाई को गिरफ्तार किया है। दो अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया है।
वहीं, वारदात के बाद से गांव में तनाव है। सुरक्षा के मद्देनजर गांव में पुलिस बल के साथ पीएसी और क्यूआरटी बल तैनात किए गए हैं। सीओ सदर अजय सिंह चौहान ने बताया कि गांव में चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान मुस्तैद हैं। पुलिस और पीएसी ने गांव में फ्लैग मार्च किया है।
2,372 total views