
कानपुर पुलिस का मानवीय चेहरा सामने आया है, जिसकी हर कोई प्रशंसा कर रहा है। दरअसल, पनकी के हनुमान मंदिर में बुढ़वा मंगल के उपलक्ष्य में ड्यूटी में लगे पुलिस कर्मियों ने एक दिव्यांग को कंधों पर उठाकर दर्शन करवाए। दोनों पैरो से दिव्यांग व्यक्ति को कंधों में उठाकर दर्शन करवाने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
जानकारी के अनुसार, दोनों पैरो से दिव्यांग व्यक्ति को भीड़ कि वजह से दर्शन नहीं मिल रहे थे। उसे परेशान देख पुलिसकर्मियों ने मदद का हाथ बढ़ाया। इसके बाद कंधों पर उठाकर उसे दर्शन करवाने के लिए मंदिर के अंदर ले गए। दिव्यांग व्यक्ति ने पुलिस को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया।
बता दें कि बुढ़वा मंगल को लेकर पनकी मंदिर में सोमवार देर रात से ही श्रद्धालुओं की लाइन लग गई। इसी प्रकार जीटी रोड स्थित दक्षिणेश्वर हनुमान मंदिर में दर्शन व पूजन के लिए भक्त देर रात से ही आने लगे, जबकि किदवईनगर स्थित हनुमान मंदिर को सुंदर झांकी के रूप में सजाया गया।
43,079 total views