लखनऊ विश्वविद्यालय की कैंटीन में शुक्रवार दोपहर एक छात्र पर दूसरे छात्र ने कातिलाना हमला किया। उसके सिर पर लोहे के जग से वार पर वार किए। जिससे उसका सिर फट गया। ये देख पीड़ित छात्र की तरफ से दर्जनों छात्र इकट्ठा हो गए और आरोपी छात्र को पुलिस व प्रॉक्टोरियल टीम के सामने जमकर पीटा। बुमुश्किल पुलिस उसको वहां से ले जा सकी। कुछ छात्राें ने हसनगंज कोतवाली का घेराव करने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने उनको खदेड़ दिया। पुलिस ने घायल छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया है।
मूलरूप से लखीमपुर खीरी निवासी बीए तृतीय वर्ष का छात्र अक्षय प्रधान सुभाष छात्रावास में रहता है। शुक्रवार दोपहर करीब तीन बजे वह अपनी महिला दोस्त के साथ किशोरी कैंटीन में बैठा हुआ था। इस बीच एमए प्रथम वर्ष का छात्र प्रियांशु मिश्रा आया और पानी से भरे जग से अक्षय के सिर पर वार कर दिए। इससे उसका सिर फट गया। पीड़ित छात्र के कुछ साथी डिस्पेंसरी ले गए। वहीं कुछ साथियों ने आरोपी छात्र के साथ मारपीट शुरू कर दी। के पर मौजूद छात्रों के समझाने पर वे आरोपी को लेकर प्रॉक्टर कार्यालय आ गए। तब पीड़ित छात्र के अन्य साथियों को भी घटना की जानकारी हो गई। वे सभी प्रॉक्टर कार्यालय पहुंचकर नारेबाजी करने लगे तथा कार्रवाई की मांग की।
पुलिस और प्रॉक्टोरियल टीम जब आरोपी छात्र को लेकर जाने लगी तो आक्रोशित छात्रों ने फिर से घेरकर पिटाई कर दी। आरोपी छात्र को बचाने में पुलिस और प्रॉक्टोरियल टीम को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। एक बार तो छात्रों ने उसे जीप से उठाकर भी पीट दिया। बड़ी मुश्किल से पुलिस उसे बचाकर ले गई। एसीपी महानगर नेहा त्रिपाठी ने बताया कि आरोपी पर हत्या के प्रयास की धारा में एफआईआर दर्ज कर उसको गिरफ्तार कर लिया गया है।
इसलिए खुन्नस में किया हमला
पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया कि जिस महिला मित्र के साथ अक्षय बैठा था वह आरोपी की पूर्व परिचित है। उसको दोनों की दोस्ती पर एहतराज है। इसलिए वह अक्षय से खुन्नस रखता था। जब दोनों को एक साथ बैठे देखा तो उसने उस पर हमला कर दिया। बाकी पुलिस उससे विस्तृत पूछताछ कर रही है।
किशोरी कैंटीन बनी बवाल का अड्डा
लखनऊ विश्वविद्यालय की किशोरी कैंटीन अक्सर सुर्खियों में रहती है। आरोप है कि यहां अक्सर बाहरी छात्रों का जमावड़ा रहता है। जिस कारण विवाद होते रहते हैं। बीते वर्ष भी यहां छात्रों के बीच खूनी संघर्ष हुआ था।
आरोपी छात्र निलंबित
मारपीट की घटना पर आरोपी छात्र को निलंबित करके अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा रही है। बाहरी छात्रों की परिसर में उपस्थिति पहले से बंद है। विवाद का क्या कारण रहा, इसकी जांच की जा रही है।
– प्रो. राकेश द्विवेदी, प्रॉक्टर, लविवि
40,190 total views
1 thought on “प्रेम प्रसंग और निजी रंजिश में कैंटीन में बैठे छात्र पर हमला, सिर फटा, हमलावर गिरफ्तार”
Comments are closed.