
गोरखपुर डिपो का वर्कशाप राप्तीनगर शिफ्ट, फिर भी सड़कों पर खड़ी हो रहीं बसें
यूनिवर्सिटी चौराहे से रेलवे स्टेशन तक सड़क पर लग रहा जाम, राहगीर हो रहे परेशान
रविवार दोपहर करीब दो बजे यूनिवर्सिटी चौराहे से रेलवे स्टेशन तक सड़क पर रोडवेज की बसों का कब्जा था। यूनिवर्सिटी चौराहे से आगे बढ़ने पर सड़क की बाईं ओर रोडवेज की बसें लाइन से खड़ी थीं। जबकि दाहिने तरफ कुछ बसें खड़ी थीं। इससे लोगों को आने जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। इससे आगे बढ़ने पर स्थिति और भी खराब दिखी। बस स्टेशन के सामने से रेलवे स्टेशन के महाराणा प्रताप तिराहे तक की सड़क की दोनों लेन पर सिर्फ रोडवेज की बसों का ही कब्जा था। वहीं बाईं ओर से दर्जनों की संख्या में बसें खड़ी थी, इससे बार-बार जाम लग रहा था।
दुकानदारों ने बताया कि रोडवेज बस चालक मनमाने तरीके से खाली बसों को दुकान के सामने खड़ी कर देते हैं, इससे दुकानदारी प्रभावित होती है। रोडवेज का कोई भी जिम्मेदार बसों को रोकने-टोकने नहीं आता है।
सिविल लाइंस में भी खड़ी होती हैं बसें
रोडवेज बसों की धमाचौकड़ी यूनिवर्सिटी चौराहे से रेलवे स्टेशन रोड तक ही सीमित नहीं है। डीएम कार्यालय के सामने ने कार्मल स्कूल तक की सड़क पर इनका कब्जा रहता है। सिविल लाइंस के इस रोड पर कई स्कूल हैं, ऐसे में बच्चों को इससे काफी दिक्कत होती है।
लोग बोले
यूनिवर्सिटी चौराहे से रेलवे स्टेशन तक की सड़क पर रोडवेज बसों का कब्जा रहता है। यातायात पुलिस भी बसों पर कोई कार्रवाई नहीं करती है, ऐसे में आने-जाने में दिक्कत होती है।प्रवीण मिश्रा, राहगीर
– सर्वेश, राहगीर
वर्जन
गोरखपुर डिपो के वर्कशाप को राप्ती नगर में शिफ्ट करा दिया गया है। वर्कशाप में सिर्फ ऐसी बसें खड़ी हैं जिन्हें नीलाम कराना है। कुछ और सामन भी वर्कशाप में बिखरे हुए हैं। इन्हें भी जल्द ही हटवा दिया जाएगा। इसके बाद सड़क पर खड़ी होने वाली बसें वर्कशाप के अंदर खड़ी होने लगेंगी।
– महेश चंद्र, एआरएम गोरखपुर डिपो
11,681 total views