
सीएम योगी आदित्यनाथ बुधवार को दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर आएंगे। वह 11 अक्तूबर को गीता वाटिका में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे और फिर टाउनहाल स्थित रवींद्र भवन आवास पर पहुंचकर हॉकी के प्रदेश उपाध्य धीरज सिंह हरीश को श्रद्धांजलि देंगे। सीएम के आगमन को लेकर प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।
सीएम योगी योदित्यनाथ 11 अक्तूबर को अपराह्न 3 बजे गीता वाटिका में हनुमान प्रसाद पोद्दार भाईजी की 131 वीं जयंती कार्यक्रम में शरीक होंगे। इसके बाद शाम 5:30 बजे हॉकी उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष धीरज सिंह हरीश के निधन पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शरीक होंगे। सात अक्तूबर को धीरज सिंह हरीश का आकस्मिक निधन हो गया था। यह जानकारी गोरखनाथ मंदिर प्रशासन की ओर से विज्ञप्ति जारी की दी गई है।
1,131 total views