
नशा पंजाब की जवानी को खत्म कर रहा। मंगलवार की सुबह बठिंडा के बीड तलाब बस्ती नंबर- 2 के श्मशान घाट में एक युवक मृतक मिला। बताया जा रहा है कि नशे का इंजेक्शन लगाने के बाद वह हमेशा के लिए सो गया। मृतक अपने पीछे पत्नी और दो बेटा-बेटी को छोड़ गया है।
वहीं घटना का पता चलते ही थाना सदर की पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों से बातचीत की। बीड तलाब बस्ती नंबर 3 की नशा विरोधी कमेटी सदस्य विजय सिंह ने बताया कि बीड तलाब बस्ती नंबर-2 के श्मशान घाट में सुबह जब सफाई कर्मी पहुंचा तो वहां युवक औंधे मुंह गिरा मिला। सफाई सेवक ने तुरंत इसकी सूचना बस्ती के लोगों और उसके परिजनों को दी। विजय ने बताया कि जब तक बस्ती के लोग और परिजन मौके पर पहुंचे तब तक युवक की मौत हो चुकी थी।
विजय ने बताया कि परिजन शव को अपने घर ले गए हैं। वहीं बस्ती के लोगों की सूचना पर थाना सदर पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों से शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने को कहा लेकिन वह नहीं माने।
थाना सदर के निरीक्षक हरविंदर सिंह सरां ने कहा कि युवक की मौत जरूर हुई है। पुलिस पार्टी भी मौके पर पहुंची लेकिन मृतक के परिजनों ने कहा कि वो अपने लड़के के शव का पोस्टमार्टम नहीं करवाना चाहते। नशे से मौत पर निरीक्षक हरविंदर सिंह ने कहा कि मृतक के परिजनों ने पुलिस को बताया है कि उनके बेटे की कुदरती मौत हुई है। यही वजह है कि वह कोई कारवाई नहीं करवाना चाहते हैं।
10,985 total views