
दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के मुनिरका इलाके में दो बच्चों की हत्या करने के बाद महिला के आत्महत्या करने के मामले में उसके पिता ने पति जागेंद्र शर्मा उर्फ लवकुश पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि योजना बनाकर उसने पत्नी व बच्चों की हत्या की है। बाद में मामले को आत्महत्या बना दिया।
मृतका के पिता ने बेटी व बच्चों पर तंत्रमंत्र का भी आरोप लगाया है। फिलहाल शुरुआती जांच के बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सोमवार को क्षेत्रीय एसडीएम ने भी मृतका के पिता के बयान दर्ज किए हैं। पिता ने दहेज के लिए परेशान करने और बेटी के साथ मारपीट के भी आरोप लगाए हैं।
पुलिस ने सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव को परिवार के हवाले कर दिया। पुलिस को दिए बयान में वर्षा के पिता हेमंत कुमार ने बताया कि वह परिवार के साथ शकरपुर-समसपुर, थाना रजबपुर, अमरोहा के रहने वाले हैं। इन्होंने अपनी बेटी वर्षा की शादी 19 नवंबर 2017 को मुरादाबाद निवासी जागेंद्र शर्मा से की थी।
वह दिल्ली में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में सिपाही पद पर तैनात है। शादी के बाद से ही उनकी बेटी को दहेज के लिए परेशान किया जाने लगा। उसके साथ मारपीट की जाती थी। कई बार उनकी बेटी ने बताया कि जागेंद्र शर्मा उसको कोई नशीला पदार्थ देता है, जिससे उसकी तबीयत खराब रहती है।
10,997 total views