
डेंगू के 10 संक्रमितों की रिपोर्ट मंगलवार को आई। एलाइजा किट से जांच में इनकी पुष्टि होने के बाद डेंगू रोगियों की संख्या बढ़कर 170 हो गई है। इनमें से आठ गंभीर रोगियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिला अस्पताल के डेंगू वार्ड में सभी बेड भरे हुए हैं। नए रोगियों को 100 बेड टीबी अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है।
जिले में डेंगू के हर दिन नए मामले सामने आ रहे हैं। मंगलवार को भी नए केस मिले। जिला मलेरिया नियंत्रण अधिकारी अंगद सिंह ने बताया कि संक्रमितों में गोलघर की 28 वर्षीया महिला, शाहपुर का 13 वर्षीय किशोर, दीवान बाजार की 28 वर्षीया महिला, अलीनगर की 55 वर्षीया महिला, जाफरा बाजार का 19 वर्षीय युवक, मोहद्दीपुर का 27 वर्षीय युवक, दुर्गाबाड़ी का 33 वर्षीय युवक, जंगल मातादीन का 45 वर्षीय युवक, करीम नगर का 28 वर्षीय युवक और सहजनवा की 71 वर्षीया महिला डेंगू की चपेट में है। आठ घरों में मच्छर के लार्वा मिलने पर नोटिस दिया गया है।
1,025 total views