
रैपिडएक्स ट्रेन के संचालन की तैयारी पूरी हो चुकी है। देश की पहली सेमी हाईस्पीड ट्रेन को पीएम नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखाएंगे। पीएम के आने से पूर्व गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदत्यिनाथ तैयारियों का जायजा लेने आ रहे हैं। वह रैपिडएक्स के स्टेशनों साहिबाबाद-गाजियाबाद और पीएम के कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करेंगे। वह यहां करीब एक घंटा 50 मिनट रहेंगे। एनसीआरटीसी के अधिकारियों की ओर से कार्यक्रम को लेकर मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुतीकरण किया जाएगा।
315 total views