
कमिश्नर कार्यालय पर आंबेडकर जनमोर्चा के बैनर तले चल रहे आंदोलन के दौरान मंगलवार को वीडियो बनाते और बातचीत करते फ्रांस के एक नागरिक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने विदेशी अधिनियम की धारा 1946 के तहत केस दर्ज किया है। आईबी की टीम ने उससे पूछताछ की है। देर शाम उसे अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया।
विदेशी नागरिक के पकड़े जाने की सूचना विदेश मंत्रालय को भेजी गई है। शुरुआती पूछताछ में विदेशी नागरिक ने आंदोलन से कोई सरोकार न होने की बात कही है। उसका कहना है कि वह डाक्यूमेंट्री के लिए वीडियो बना रहा था। विदेशी नागरिक के पास जो वीजा मिला है वह केवल धनबाद के लिए वैध है। उस वीजा व पासपोर्ट से वह गोरखपुर नहीं आ सकता था। आंदोलन को विदेशी फंडिंग की आशंका जताई जा रही है।कलक्ट्रेट चौकी प्रभारी अभिषेक सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में लिखा है कि 10 अक्तूबर को कमिश्नर के कार्यालय परिसर में आंबेडकर जनमोर्चा के नेतृत्व में हुए अवैधानिक प्रदर्शन में विदेशी नागरिक ने सहभागिता की। वह संगठन के पदाधिकारियों के साथ बातचीत कर तालमेल बना रहा था। उसने अपना नाम हेनाल्ड वैलेन्टिन जीन रोजर फ्रांस का निवासी बताया है।
13,047 total views