
लखनऊ में कानपुर रोड स्थित लोकबंधु अस्पताल में भर्ती बुजुर्ग मां की मौत के बाद बेटा शव छोड़कर भाग निकला। रविवार सुबह अस्पताल प्रबंधन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बेटे से संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन बात नहीं हो सकी।
एलडीए कॉलोनी निवासी स्व. शंकर साहू पत्नी 65 वर्षीय मीनू देवी की शनिवार रात अचानक तबीयत खराब हो गई। यह देख बेटे रामजीत व परिवार के अन्य सदस्यों ने उन्हें लोकबंधु अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजय शंकर त्रिपाठी ने बताया कि जांच में पता चला कि महिला का शुगर लेवल काफी कम था। देर रात 11:30 बजे इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। चिकित्सक जब इसकी सूचना रामजीत को देने पहुंचे तो वह नहीं मिला।
अस्पताल प्रबंधन ने उससे संपर्क करने की काफी कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। इस पर पुलिस को जानकारी दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को मॉर्चुरी में रखवा दिया। कृष्णानगर कोतवाली प्रभारी विक्रम सिंह ने मृतका के बेटे से कई बार संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उसका फोन लगातार स्विच ऑफ जा रहा है। अन्य परिजनों से संपर्क करने की कोशिश की जा रही है।
8,114 total views