
मेरठ में शहर और देहात में मानकों का उल्लंघन कर संचालित होटलों के खिलाफ पुलिस ने शनिवार को अभियान चलाया और मानक पूरे कराने की हिदायत देकर 53 होटल बंद करा दिए, जबकि छह होटल सील कर दिए गए। पुलिस कार्रवाई के दौरान कई संचालक होटल बंद कर फरार हो गए। बंद कराए गए होटलों के संचालकों को नोटिस जारी किए गए हैं। जल्द मानक पूरे न करने पर इन्हें भी सील करने की चेतावनी दी गई है।
जिलेभर में सैकड़ों होटल संचालित हैं। ज्यादातर मानकों का उल्लंघन कर चलाए जा रहे हैं। होटल संचालकों को पूर्व में मानकों को पूरा करने व पंजीकरण कराने के लिए नोटिस जारी किए गए थे लेकिन होटल संचालकों ने कोई ध्यान नहीं दिया
365 total views