
मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति कार्यालय का पता सोमवार से बदल जाएगा। महानवमी के दिन कुलपति कार्यालय नए प्रशासनिक भवन में शिफ्ट होगा। अगले दस दिनों में पूरा प्रशासनिक महकमा नए भवन में शिफ्ट हो जाएगा।
करीब 11.86 करोड़ रुपये की लागत से बने एमएमएमयूटी के नए प्रशासनिक भवन का लोकार्पण बीते 26 सितंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया था। उसके अगले दिन नए कुलपति प्रो. जेपी सैनी ने कार्यभार संभाला था। शुभ मुहूर्त में शिफ्ट होने की योजना थी। सोमवार की सुबह विधि-विधान से पूजन-अर्चन के बाद नए प्रशासनिक भवन में कुलपति कार्यालय पूरी तरह से शिफ्ट हो जाएगा। इसके लिए रविवार को ही पुराने कार्यालय से सभी चीजें वहां पहुंचा दी जाएंगी।
टॉप फ्लोर पर वीसी कार्यालय
नए प्रशासनिक भवन के टॉप फ्लोर पर कुलपति कार्यालय बनाया गया है। उसी फ्लोर पर दो सौ क्षमता का हॉल भी है। प्रथम तल पर रजिस्ट्रार कार्यालय के साथ ही सभी संकायाध्यक्षों के कार्यालय होंगे। ग्राउंड फ्लोर पर परीक्षा विभाग और वित्त विभाग होगा। बेसमेंट में पार्किंग, लिफ्ट, बिजली व फायर कंट्रोल रूम बना है।
पुराने कुलपति कार्यालय में होगी फार्मेसी की पढ़ाई
अब पुराने प्रशासनिक भवन में फिलहाल फार्मेसी की पढ़ाई की योजना है। फार्मेसी के लिए नया भवन बन रहा है। नया भवन बनने के बाद फार्मेसी विभाग को वहां शिफ्ट किया जाएगा। उसके बाद विवि प्रशासन अपनी सुविधानुसार पुराने प्रशासनिक भवन में नए कोर्स शुरू कर सकता है।
महानवमी के दिन पूजन-अर्चन के बाद नए प्रशासनिक भवन में कुलपति कार्यालय शिफ्ट हो जाएगा। अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी अगले कुछ दिनों में वहां शिफ्ट हो जाएंगे।-
प्रो. जेपी जैनी, कुलपति, एमएमएमयूटी।
547 total views