
भागलपुर के जदयू विधायक अपने तमंचा को लेकर काफी सुर्ख़ियों में थे। अब वही दबंग विधायक डांडिया के साथ नजर आये। यह मौका था दशहरा का जब उनके बिग डैडी रेस्टोरेंट में डांडिया का आयोजन किया गया था। इस मौके पर वह खूब झूमे और लोगों को इसका आनंद लेने को कहा। इस मौके पर गोपालपुर विधानसभा के दबंग और नीतीश कुमार के बड़बोले विधायक गोपाल मंडल हीरो बना ले पिया गाने पर जमकर डांस किए।
उद्घाटन को लेकर क्या कहा दबंग विधायक ने
कार्यक्रम की शुरुआत होने से पहले गोपाल मंडल ने कहा कि किसी कार्यक्रम की शुरुआत करने के लिए फीता काटा जाता है या फिर दीप प्रज्ज्वलित किया जाता है लेकिन जब मैं मंच पर चढ़ गया तो समझ लीजिये कि कार्यक्रम का उद्घाटन हो गया इसलिए अब आपलोग जमकर डांडिया का मजा लीजिये। मैं भी एक कलाकार हूं इसलिए आप सब के साथ मैं भी इसकी मस्ती लूंगा। आपलोग के साथ रात भर मैं आपके साथ डांस करूंगा। गोपाल मंडल ह्जाथ में डंडिया लेकर जमकर डांस किए।
430 total views