ट्रैफिक ड्राई के बावजूद उधमपुर पहुंचे 2400 ट्रक, जखैनी चौक पर जाम, देर शाम तक लगीं लंबी कतारें- लापरवाही-कठुआ, सांबा एवं कटड़ा सहित जम्मू में वाहनों को नहीं रोका गया, माता वैष्णो देवी से लौट घाटी जाने वाले सैकड़ों श्रद्धालु भी जाम में फंसेसंवाद न्यूज
इससे पहले रविवार को जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रैफिक ड्राई-डे घोषित होने के बावजूद 2400 ट्रक उधमपुर पहुंच गए। इस कारण जखैनी चौक पर शाम तक वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। जाम का कारण धार रोड के रास्ते लखनपुर, दयाला चक्क, सांबा, रियासी जिले के कटड़ा सहित जम्मू से घाटी की ओर आने वाले वाहनों को नहीं रोका जाना रहा। जाम में देश को कोने-कोने से मां वैष्णो के दर्शन कर घाटी जाने वाले सैकड़ों श्रद्धालु यहीं फंस रहे, जिन्हें यातायात बहाल होने के बाद निकाला गया।
रविवार को जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग को रामबन-बनिहाल रूट के बीच मरम्मत कार्य के चलते ट्रैफिक ड्राई-डे घोषित किया गया था। इसके चलते जम्मू से घाटी और घाटी से जम्मू की ओर शनिवार रात 12 बजे से वाहनों की आवाजाही बंद रखी गई है। नाशरी से नवयुग टनल तक वाहनों की आवाजाही बंद रही।
एनएच अथॉरिटी ने दो दिन पहले ही एडवाइजरी जारी कर दी थी लेकिन रविवार तड़के सैकड़ों वाहन उधमपुर पहुंच गए। जिला ट्रैफिक पुलिस ने पहले से ही बेरिकेडिंग लगाकर जखैनी चौक पूरी तरह बंद कर दिया था। इस दौरान किसी को भी घाटी जाने की अनुमति नहीं दी गई। राजमार्ग बंद का पता चलते ही शनिवार रात को घाटी की तरफ जाने वाले वाहनों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया था।
इससे निपटने के लिए ट्रैफिक पुलिस को सुबह 5 बजे तक मेहनत करनी पड़ी।पर्यटकों को ले जाने वाले छोटे वाहनों का जमावड़ा भी बना जाम का कारणजखैनी चौक पर पर्यटकों को घाटी की ओर ले जाने वाले टैंपों एवं टैक्सी सहित छोटे निजी वाहन पहले से खड़े रहे। इसके अलावा कुछ यात्री बस एवं लोड कैरियर वाहन भी घाटी की ओर जाने की फिराक में यहां खड़े कर दिए गए। इस वजह से चौक पर वाहनों का जमावड़ा लग गया और जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई।
जखैनी चौक से संगूर चौक तक वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं। जाम की वजह से लोकल ट्रैफिक भी प्रभावित हुआ। जम्मू से चिनाब वैली की ओर किश्तवाड़, डोडा, भद्रवाह रूट पर चलने वाहन भी जाम में फंस गए। मगर उधमपुर से चिनाब वैली सहित सहित चिनैनी, सुद्धमहादेव एवं मानतलाई रूट पर यातायात व्यवस्था सुचारु रही।रविवार सुबह पांच बजे तक ट्रैफिक पुलिस ने जाम खुलवाया लेकिन फिर लग गयाशनिवार रात से ही जखैनी चौक पर वाहनों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया था।
इससे निपटने के लिए ट्रैफिक पुलिस को सुबह 5 बजे तक मशक्कत करनी पड़ी। हालांकि जाम खुलवा दिया था। मगर पीछे से छोड़े जा रहे वाहनों की वजह से लंबी कतारें लगी हैं। इनमें कटड़ा से घाटी की ओर जाने वाले वाहन अधिक हैं। देर शाम तक राजमार्ग पर मरम्मत कार्य चल रहा था। कार्य पूरा होते ही सोमवार सुबह राजमार्ग खोल दिया गया।