कानपुर में चरस-गांजा तस्करों को जिस दिन (15 अक्तूबर) नवाबगंज थाना प्रभारी रोहित तिवारी काकादेव से पकड़कर नवाबगंज थाने ले गए थे, उस दिन कथित पत्रकार भी वहां मौजूद था। इस बात का खुलासा मंगलवार को वायरल हुए वीडियो से हुआ है। इसमें नवाबगंज थाना प्रभारी और कथित पत्रकार कुछ बात करते भी नजर आ रहे हैं।
2.27 मिनट के वीडियो में इंस्पेक्टर के हाथ में नजर आ रहे मोबाइल को लेकर दोनों कुछ बात कर रहे हैं। वहीं, एक दूसरे वीडियो में कमरे में दोनों तस्कर विनोद और सौरभ भी थाने के सिपाहियों से कुछ बातचीत करते दिख रहे हैं। अमर उजाला इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। बता दें तस्करों को काकादेव थाना क्षेत्र से उठाकर नवाबगंज तक लाने के लिए उसी की कार का इस्तेमाल किया गया था।
809 total views