
मनी लॉन्ड्रिंग की रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के तहत प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को पूर्व मंत्री लाल सिंह की पत्नी और बेटे से करीब तीन घंटे तक पूछताछ की। ईडी ने जम्मू के नरवाल स्थित कार्यालय में दोनों को बयान दर्ज करने के लिए बुलाया था।
बीते 17 अक्तूबर को ईडी की टीम ने लाल सिंह और अन्य के जम्मू, कठुआ और पठानकोट में आठ ठिकानों पर छापे की कार्रवाई की थी। यह पूछताछ लाल सिंह की पत्नी कांता अंडोत्रा के नाम पर संचालित आरबी एजुकेशनल ट्रस्ट स्थापना के लिए भूमि खरीद में कथित अनियमितताओं के संबंध में है।
सूत्रों का कहना है कि ईडी ने इस मामले में पूर्व नायब तहसीलदार रविंदर सिंह को भी समन जारी किया है। जो इस मामले में तीसरे मुख्य गवाह हैं। उनसे भी पूछताछ होगी और उनको बयान भी दर्ज होंगे। संभव है कि आने वाले दिनों में लाल सिंह को भी पूछताछ और उनके बयान लेने के लिए कार्यालय बुलाया जाए। हालांकि इसके बारे में कोई भी अधिकारी बात नहीं कर रहा।
791 total views