
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव ने अपनी भतीजी कात्यायनी और पूरे परिवार संग मिलकर मां दुर्गा को अंतिम विदाई लागू दी। इस दौरान मंत्री अपनी भतीजी कात्यायनी के साथ डांस करते हुए नजर मां के ढोल-नगाड़ों की धुन पर झूमते नजर आए।
तेज प्रताप ने मांगी दुआ, कहा- भगवान लोगों को सद्-बुद्धि दें
इस मौके पर तेज प्रताप यादव ने कहा कि जिस तरह बेटी की विदाई होती है, वैसे ही मां दुर्गा की विदाई हो रही है। तेज प्रताप यादव ने लोगों को दशहरा की शुभकामनाएं भी दी। बिहार के लोग शांतिपूर्वक तरीके से भगवान की आराधना करते रहें। इतना ही नहीं भाजपा और विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए मंत्री तेज प्रताप ने कहा कि भगवान उन लोगों को सद्-बुद्धि दें।
पूरे परिवार संग विसर्जन में शामिल हुए तेज प्रताप यादव
बता दें कि बांके बिहारी मंदिर में तेज प्रताप यादव ने मां की प्रतिमा बैठाई थी। पूरे विधि विधान के साथ मां की पूजा संपन्न की। राबड़ी आवास पर मंत्री तेज प्रताप यादव ने प्रतिमा विसर्जन के लिए जा रही मां दुर्गा की मूर्ति का दर्शन किया। उनके साथ उनकी मां राबड़ी देवी, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की पत्नी राजश्री, तेजस्वी की बेटी कात्यायनी और परिवार के अन्य सदस्यों ने भी देवी मां से आशीर्वाद लिया।
10,704 total views