
विश्वकप 2023 में लगातार पांच मुकाबले जीतकर अंक तालिका में शीर्ष पर काबिज टीम इंडिया की अगली चुनौती मौजूदा विश्वविजेता इंग्लैंड टीम होगी। अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में 29 अक्तूबर को होने वाले इस मुकाबले को जीतकर जहां टीम इंडिया सेमीफाइनल का टिकट पक्का करना चाहेगी तो दूसरी ओर संघर्ष कर रही इंग्लैंड के सामने यह मैच जीतकर विश्वकप में अपनी संभावनाएं बनाए रखने का लक्ष्य होगा। इंग्लैंड की टीम शुक्रवार दोपहर लखनऊ आ जाएगी।
अश्विन को मिलेगा लखनऊ में मौका!
29 को इकाना में होना वाला यह मैच लाल मिट्टी वाली पिच पर खेला जा सकता है। ऐसे में टीम प्रबंधन एक तेज गेंदबाज को कम कर अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को मौका दे सकता है। जहां तक शार्दुल ठाकुर का सवाल है तो उन्हें धर्मशाला वाले मैच की तरह बेंच पर बैठना पड़ सकता है। न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए इस मुकाबले की तरह टीम प्रबंधन पांच विशेषज्ञ गेंदबाजों को लखनऊ में उतर सकता है।
फुटबॉल खेलकर वार्मअप, फिर नेट्स पर अभ्यास
मुकाबले के लिए बुधवार रात लखनऊ पहुंचने वाली भारतीय टीम बृहस्पतिवार को इकाना स्टेडियम पहुंची। अभ्यास सत्र की शुरुआत खिलाड़ियों ने मुख्य स्टेडियम में फुटबॉल खेलकर की। रोहित, कोहली और अश्विन जैसे सीनियर खिलाड़ी एक टीम में दिखे तो केएल राहुल और शुभमन गिल ने दूसरी टीम से जोर आजमाइश की।
इस दौरान तेज गेंदबाज बुमराह क्षेत्ररक्षण करते देखे गए। 45 मिनट क्षेत्ररक्षण के अभ्यास के बाद खिलाड़ियों ने बी ग्राउंड का रुख किया। यहां बल्लेबाजी और गेंदबाजी की तैयारियों को अंतिम रूप दिया। इस दौरान स्थानीय क्रिकेटर भी नेट्स से जुड़े, जिन्होंने कोहली, रोहित, राहुल को देर तक बल्लेबाजी का अभ्यास कराया।
378 total views