
अतर्रा -बाँदा
थानाक्षेत्र के अतर्रा ग्रामीण के मजरा जरुहा चौकी के पास रेलवे पटरी के किनारे से शनिवार सुबह 42वर्षीय अधेड़ का संदिग्ध परिस्थितियों में शव बरामद किया गया है।दिवगंत के जेब मे पड़े मोबाइल से ग्रामीणों ने स्वजन व पुलिस को घटना की जानकारी दिया।मौके पर पहुंचे स्वजन की शिनाख्त करते हुए पड़ोसियों द्वारा हत्या कर शव फेंकने का आरोप लगाया है।वहीं पुलिस में पंचनामा भरकर विच्छेदन हेतु जिला मुख्यालय भेजा है।
बिसंडा के मोहल्ला पंचवटी नगर निवासी 42वर्षीय कमलेश वर्मा का शव संदिग्ध परिस्थितियों में अतर्रा थाना अंतर्गत जरुहा चौकी स्थित रेलवे पटरी पोल नंबर 1353 के पास बरामद हुआ।शनिवार सुबह शव को रेलवे पटरी किनारे पड़ा देख ग्रामीणों ने दिवगंत के जेब मे पड़े मोबाइल से स्वजन व पुलिस को घटना की जानकारी दिया।मौके पर पहुंची माँ गयारानी व भाई शिवसागर ने शव की शिनाख्त करते हुये पड़ोसियों द्वारा हत्या का आरोप लगाया है।वहीं पुलिस ने पंचनामा भरकर विच्छेदन हेतु जिला मुख्यालय भेजा है।दिवगंत मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था।घटना से पत्नी ज्ञानदेवी,पुत्र विनोद,मनीष व पुत्री संजना समेत स्वजन का रो रोकर बुरा हाल है।
177 total views