
अनियोजित विकास, अवैध निर्माण, रिहायशी इलाकों में चल रहीं औद्योगिक इकाइयों को देखते हुए कानपुर को प्रदेश का पहला अग्निरोधी शहर बनाया जाएगा। इसके लिए शासन ने आदेश दिए हैं। फिलहाल यह योजना शहर में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू की जा रही है। इसके बाद सूबे के अन्य शहरों में भी इसे लागू किया जा सकता है
दरअसल, शासन ने माना है कि यहां के निर्माण, अवैध बस्तियां, ट्रैफिक लोड, पुराने व जर्जर भवन, गलियों तक छोटे-छोटे प्लाॅटों में बनीं बहुमंजिली इमारतें, व्यावसायिक क्षेत्रों में मकान और रिहायशी क्षेत्रों में फैक्टरी आदि को देखते हुए कानपुर आग के मामले में अत्यंत संवेदनशील है।यहां आग बुझाने के पर्याप्त संसाधन नहीं हैं। बांसमंडी रेडीमेड मार्केट में 30 मार्च को हुए अग्निकांड में अग्निशमन विभाग के संसाधनों की पोल भी खुल गई थी। मुख्यमंत्री तक यह मामला पहुंचा था। इसके मद्देनजर शासन ने कानपुर को अग्निरोधी शहर बनाने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
1,715 total views