
कानपुर में अनवरगंज-मंधना रेल लाइन पर जरीब चौकी से आईआईटी तक 14 रेलवे क्रॉसिंगों पर एलिवेटेड ट्रैक बनाने के लिए अब जरीब चौकी रेलवे क्रॉसिंग को बंद करने का फैसला लिया गया है। इसके अलावा क्रॉसिंग के ऊपर बनने वाले ओवरब्रिज का प्रस्ताव खारिज कर दिया गया है। इस ओवरब्रिज को जीटी रोड पर दोनों छोर पर उतरना था। हालांकि कालपी रोड से संगीत टॉकीज रोड तक अंडरपास बनाने का फैसला यथावत है।
गुरुवार को लखनऊ के लोकभवन में सूबे के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस नए प्रस्ताव पर सहमति दी गई है। बैठक में परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव एल वेंकटेश्वर लू और लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव अजय चौहान के साथ कानपुर के मंडलायुक्त अमित गुप्ता, डीएम विशाख जी. और गोरखपुर से पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी शिरीष चंद्र जुड़े थे।
28,341 total views