
कानपुर में गंगा बैराज पर तेज रफ्तार कार दौड़ा रहे नाबालिग छात्र ने सड़क किनारे लगीं छह दुकानों पर कार चढ़ा दी। मैगी की दुकान में काम करने वाले हमउम्र दो लड़कों को भी टक्कर मार दी। हादसे में एक की मौत हो गई और दूसरा गंभीर अस्पताल में भर्ती है। गुस्साए ग्रामीणों व दुकानदारों ने कार सवार चारों नाबालिगों को जमकर पीटा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चारों दोस्तों को हिरासत में लेने के साथ ही कार को भी कब्जे में ले लिया है
गंगा बैराज पर गुरुवार रात करीब 9:30 बजे एक कार शुक्लागंज उन्नाव से कानपुर की तरफ आ रही थी। गंगा बैराज पर मैगी प्वाइंट के पास कार अचानक बेकाबू हो गई और रामजी कश्यप, पप्पू, आजाद समेत छह लोगों की मैगी की दुकानों को रौंद दिया। इस दौरान नवाबगंज थानाक्षेत्र रामनिहाल पुरवा गांव निवासी रामजी कश्यप की मैगी की दुकान में काम करने वाले इसी गांव के मेवालाल के बेेटे सागर (16) और आशीष को चपेट में ले लिया।
28,477 total views