
गोरखपुर जिले में चिलुआताल इलाके के एक गांव में किशोरी से दुष्कर्म करने के आरोपी चचेरे मामा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने किशोरी की मां की तहरीर पर दुष्कर्म, धमकी और पॉक्सो एक्ट की धारा में केस दर्ज किया है। रविवार को पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेज गय
जानकारी के मुताबिक, किशोरी की मां फल का ठेला लगाती हैं। आरोप है कि 27 अक्तूबर को किशोरी घर पर अकेली थी। इसी बीच दूर के रिश्ते का मामा उसके घर पर पहुंच गया और किशोरी को घर में कैद कर उसने दुष्कर्म किया।
शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि किसी से घटना के बारे में न बताए। लेकिन, इसी बीच किशोरी की मां घर पर पहुंच गई। अंदर से दरवाजा बंद होने पर आवाज दी, नहीं खुलने पर धक्का देकर खोला तो आरोपी वहीं पर आपत्तिजनक हालत में मौजूद मिला। रिश्तेदारी होने की वजह से कई अन्य रिश्तेदारों ने मामले को रफा-दफा करने की कोशिश की, लेकिन किशोरी की मां ने थाने पहुंचकर शिकायत की। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
284 total views