
देवरिया जिले के फतेहपुर गांव में हुए सामूहिक हत्याकांड में घायल बालक अनमोल दूबे अब पूरी तरह से स्वस्थ है। बीआरडी मेडिकल काॅलेज के ट्रामा सेंटर के आईसीयू में भर्ती अनमोल को 29 दिन के बाद सोमवार को डॉक्टरों ने छुट्टी दे दी। अनमोल को ले जाने के लिए उसकी बड़ी बहन शोभिता अपने पति रतन त्रिपाठी के साथ मेडिकल कॉलेज पहुंचीं थीं। दोपहर में सुरक्षाकर्मियों के साथ अनमोल अपनी बहन के घर चला गया
दो अक्तूबर को देवरिया जिले के रुद्रपुर क्षेत्र में जमीन विवाद को लेकर कुल छह लोगों की हत्या हुई थी। इसमें परिवार के मुखिया सत्यप्रकाश दूबे समेत पांच लोगों की हत्या की गई थी। सत्यप्रकाश का आठ वर्षीय बेटा अनमोल गंभीर रूप से घायल था। पुलिस ने बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया था।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने मेडिकल कॉलेज पहुंचकर अनमोल का हाल जानने के बाद उसके संपूर्ण इलाज का निर्देश मेडिकल कॉलेज प्रशासन को दिया था। तभी से अनमोल का इलाज डॉक्टरों की टीम की निगरानी में चल रहा था।
16,136 total views