
इटावा
पचावली इटावा की रहने वाली साधक परिवार की बेटी ने कल हाईस्कूल की परीक्षा में 600 में से 532 नम्बर को लाकर अपने माता पिता का व जनपद का नाम रोशन किया साधक परिवार की होनहार बेटी कीर्ती साधिका। पिता श्री राम शंकर साधक , माता श्री विजया रानी साधिका यह बेटी सविता समाज साधक परिवार से है बहुत ही मेहनती और लगनशील
बेटी ने अपने माता पिता का नाम रोशन किया। कीर्ति मेरी भी भतीजी है। विद्यालयों के टीचरों ने भी बहुत बहुत बधाई दी है।
कीर्ति ने यूपी बोर्ड परीक्षा में यह अंक पाकर परीक्षा पास की है।
204 total views
1 thought on “शिक्षा जगत में बेटियां बेटों से कम कम नही घर की रोशनी है बेटियां।”