
कानपुर में कपड़ा कारोबारी के बेटे की अपहरण के बाद हत्या जैसे सनसनीखेज मामले को भी पुलिस ने हल्के में निपटा दिया। पुलिस ने हत्या के खुलासे के संबंध में जो प्रेस नोट जारी किया है, उसमें उसकी अपनी मेहनत कम आरोपी प्रभात शुक्ला का इकरार नामा ज्यादा है। प्रभात शुक्ला ने कबूला है कि उसे शक था कि कुशाग्र के रचिता से प्रेम संबंध थे। इसी खुन्नस में उसने हत्या कर दी। हालांकि हालात और साक्ष्य पुलिस की इस थ्योरी को खारिज कर रहे हैं ये चार बिंदु।
472 total views