
गोरखपुर बीआरडी मेडिकल कॉलेज से मरीजों की खरीद-फरोख्त का पूरा नेटवर्क खुलने के पीछे की कहानी बड़ी दिलचस्प है। यह कहानी है एक पुलिस अफसर की दिलेरी की। खबर है कि सादी वर्दी में उस पुलिस अफसर ने पहले तो दलालों के बीच बैठकर उन्हें दोस्त बनाया। साथ बैठकर चाय की चुस्की लेने और पकौड़ी खाने के दौरान पूरे नेटवर्क को समझा और फिर माफिया की गर्दनें दबोचनी शुरू कर दीं।
यह पुलिस अफसर अभिनय का मंझा खिलाड़ी भी निकला। सुरागकशी के दौरान कभी एंबुलेंस संचालक बनकर तो कभी तीमारदार के रूप में खुद का परिचय देकर भरोसा जमाया। जब सबकुछ समझ लिया तो फिर पूरे गैंग को फांस लिया।
इस अफसर की मदद से पुलिस ने एंबुलेंस माफिया पर दर्ज दो अलग-अलग केस में 21 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है। अब इनकी गैंगस्टर की फाइल तैयार की जा रही है। खबर है कि जल्द ही इन पर गैंगस्टर की कार्रवाई भी हो जाएगी और फिर संपत्ति भी कुर्क होगी।
चार्जशीट में ये बनाए गए हैं आरोपी
3,097 total views