
गोरखपुर शहर में विकास परियोजनाओं के निर्माण कार्यों में बाधा बन रहे रास्ते में मौजूद बिजली के तार-खंभों को हटाने का काम शुरू हो गया है। पीडब्ल्यूडी के विद्युत खंड की ओर से तार-खंभे हटाए जा रहे हैं। बिजली निगम इसकी निगरानी कर रहा है। उम्मीद है कि शिफ्टिंग हो जाने के बाद विकास कार्यों को रफ्तार मिलेगी। हालांकि शिफ्टिंग में कम से कम एक माह तक का समय लग सकता है।
खजांची चौराहे पर बिजली की हाईटेंशन लाइन को हटाने का काम शुरू हो चुका है। खजांची से पादरी बाजार की ओर लेन पर तार हटाकर अंडरग्राउंड किए जा रहे हैं। इससे फ्लाईओवर निर्माण में तेजी आने की उम्मीद है।
उधर, नौसड़ से पैडलेगंज तक बन रहे सिक्सलेन रोड के दोनों ओर नाला और डक्ट (प्रवाह मार्ग) बनाए जा रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि नाले का निर्माण पूरा होते ही डक्ट में तारों को शिफ्ट कर दिया जाएगा। हालांकि इस काम को पूरा कराने में अभी कम से कम एक माह का समय लग सकता है। बिजली के तारों की शिफ्टिंग में सुस्ती पर कमिश्नर नाराजगी जता चुके हैं।
शहर में कौआबाग से लेकर बरगदवां तक बाईपास फोरलेन का काम चल रहा है। इस रोड पर खजांची चौराहे पर फ्लाईओवर, बरगदवां के पास नकहां जंगल रेलवे स्टेशन गेट पर ओवरब्रिज का काम हो रहा है। पादरी बाजार चौराहे फ्लाईओवर का काम जल्द ही शुरू कराया जाएगा। खजांची चौराहे पर बिजली के हाईटेंशन तारों की वजह से निर्माण कार्य में बाधा आने लगी।
सिक्सलेन रोड पर खंभे- ट्रांसफार्मर बने बाधा
1,046 total views