
भूकंप के दो झटके पर पहले तो लोग खुद सुरक्षित स्थान पर पहुंचे, फिर परिचित और रिश्तेदारों का फोन करने की होड़ दिखी। संदेश के टोन फोन पर लगातार बजते रहे। अपनों की खैरियत जानने के बाद लोगों ने चैन की सांस ली। जिन घरों में बुजुर्ग चलने में असमर्थ रहे वहां का दृश्य बैचेन करने वाला दिखा। परिजन मदद के लिए पड़ोसियों से भी गुहार लगाते रहे। पड़ोसियों ने ऐसे लोगों की खूब मदद क
भूकंप की दहशत सबसे ज्यादा बहुमंजिली इमारतों में रहने वालों में देखी गई। भूकंप में लिफ्ट का इस्तेमाल नहीं करने की हिदायत की वजह से लोग सीढि़यों से नीचे की ओर भागे। हालांकि भूकंप चंद सेकंड का होने की वजह से लोगों ने राहत की सांस ली। मगर, सबके अंदर डर जरूर रहा कि फिर दोबारा यह झटका न आ जाए।
पिछली बार आए भूकंप की याद लोगों के जेहन में ताजा होने की वजह से लोग काफी देर तक घर को छोड़कर खाली मैदान में नजर आए।
बच्चों की आ गई मस्ती
444 total views