
गोरखपुर जिले में बेलघाट क्षेत्र के भरसी गांव स्थित अनुसूचित जाति बस्ती में शुक्रवार को विवाहिता की फंदे से लटकती लाश मिली। सूचना पर आईं चाची, भतीजी का शव देखते ही सदमे से बेहोश हो गईं। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी भी मौत हो गई।
आरोप है कि ससुराल वाले अस्पताल में शव छोड़कर फरार हो गए। उधर, आरोप है कि विवाहिता की हत्या करने के बाद शव को फंदे से लटकाया गया। पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, बेलघाट के मडहा गांव निवासी रामधनी की बेटी लालती (22) की शादी बीते मई में भरसी गांव के विनोद के साथ हुई थी। मायके वालों का आरोप है कि शादी के बाद से ही दहेज के लिए उसे प्रताड़ित किया जा रहा था। शुक्रवार को शाम में छह बजे के करीब पड़ोसियों ने फंदे से लटकती लाश देखकर मायके वालों को सूचना दी। इसके बाद लालती के भाई उमेश के साथ चाची संवारी देवी मौके पर पहुंच गईं।
577 total views