
गोरखपुर में शुक्रवार की देर रात भूकंप के तेज झटकों से शहरी सहम गए। 12 सेकेंड में दो बार आए भूकंप से लोग हिल गए और घरों व होटलों से बाहर निकल आए। बहुमंजिली इमारताें और होटलों में अफरा-तफरी मच गई। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.6 मापी गई है। गनीमत रही कि किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। हालांकि, कुछ घरों में शीशे चटक गए और दीवारों में दरारें आ गईं।
शहर में रात करीब 11:32 बजे भूकंप का पहला झटका महसूस किया गया। इसके तीन सेकंड बाद दूसरा तेज झटका आया। इसके बाद लोगों को भूकंप आने का अहसास हुआ। कुर्सियां, बेड और घरों के दरवाजे हिलने लगे। इसके बाद लोग घरों से बाहर आ गए।
मोहद्दीपुर में रेडिशन ब्लू, ऑर्चिड ग्रीन, बेतियाहाता में अंबेश्वरी पैलेस, सराफा भवन सहित सभी बहुमंजिली इमारतों में अफरा-तफरी मच गई। हर कोई सड़क की ओर भागने लगा। लिफ्ट से जाने को नहीं मिला तो लोग सीढि़यों से जाने लगे। सड़क पर आने के बाद फोन करके एक-दूसरे को जानकारी देने लगे।
688 total views