
अरे भाई क्या बात है… आज अपनी गली को सुबह से ही चमकाया जा रहा है। जिस गड्ढे के चलते लोग महीनों से परेशान थे अब वे भरे जा रहे हैं। कुछ समझ में नहीं आ रहा है। शुक्रवार मोहद्दीपुर में ऐसी चर्चा खूब होती रहीं। पत्नी के साथ जा रहे पंजाबी कॉलोनी में रहने वाले सरदारजी ऐसी साफ-सफाई पर बोल पड़े वाह, सीएम आए तो चमका डाला वरना…।
दरअसल, सीएम योगी आदित्यनाथ को मोहद्दीपुर में तोशीबा आनंद और हरिओम नगर में गीता प्रेस के ट्रस्टी रहे दिवंगत बैजनाथ अग्रवाल श्रद्धांजलि देने जाना था। सुबह आठ बजे ही नगर निगम के हाकिम मौका-मुआयना करने पहुंच गए। जिस गली से मुख्यमंत्री का काफिला गुजरना था, वहां 10 से अधिक सफाईकर्मी झाड़ू लगाने लगे। दोपहर दो बजे तक गुरुद्वारा गली की सफाई के बाद उससे जुड़ी दो और गलियों को भी चमका दिया गया।
आए दिन गाड़ियों से पटी रहने वाली गली को अफसरों ने हटवा दिया। मुख्य सड़क से गली में घूमते ही गड्ढों में वाहन हिचकोले लेते थे। पीडब्ल्यूडी वालों देखते ही देखते गड्ढों का नामो-निशान मिटा दिया। शाम को जब तक सीएम का काफिला यहां से लौट नहीं गया, तब तक सड़क पर एक तिनका भी गिरते ही कर्मचारी लपककर उठा लेते।
कुछ ऐसा ही नाजारा सिविल लाइंस मे भी दिखा। विश्वविद्यालय से पुराने आरटीओ ऑफिस वाली सड़क पर सुबह 11 बजे से ही झाड़ू लगने लगा। पीडब्ल्यूडी ऑफिस के पास कूड़ा डंपिंग की जगह से बदबू का बोलबाला रहता था वहां भी सफाई देखती बन रही थी। सिविल लाइंस में एमपी मोड़ के सामने महीनों से उखड़ी सड़क शुक्रवार को फर्राटा भरने लायक हो गई थी।
591 total views