
कानपुर में जाजमऊ आगजनी मामले से जुड़े दो और मुकदमों में 20 नवंबर से अभियोजन की गवाही शुरू हो जाएगी। घटना से जुड़े तीसरे मुकदमे में भी शुक्रवार को एमपीएमएलए सेशन कोर्ट के विशेष न्यायाधीश सत्येंद्र नाथ त्रिपाठी ने पूर्व पार्षद समेत दो आरोपियों पर आरोप तय कर दिए हैं। वहीं, गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे में अगली सुनवाई अब 17 नवंबर को होगी।
जाजमऊ आगजनी की घटना में पुलिस ने तीन अलग-अलग चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की थीं। पहली चार्जशीट में सपा विधायक इरफान सोलंकी, उनके भाई रिजवान, शौकत अली, मो. शरीफ व इसराइल आटे वाला आरोपी हैं। इनके खिलाफ मुकदमे की सुनवाई अंतिम दौर में चल रही है। वहीं, दूसरी चार्जशीट में अनूप यादव उर्फ बटऊ, महबूब आलम, एजाजुद्दीन उर्फ सबलू व शमसुद्दीन उर्फ चचा आरोपी हैं। इनके खिलाफ भी कोर्ट ने पहले ही आरोप तय कर दिए थे।
90,081 total views