
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव शनिवार को क्षेत्र के भीटी रावत स्थित शारदा प्रसाद रावत महाविद्यालय में आएंगे। वह श्रीमती रेशमा रावत की प्रतिमा का अनावरण और कर्पूरी ठाकुर सामाजिक न्याय महारैली को संबोधित करेंगे।
वह लखनऊ से गोरखपुर एयरपोर्ट पर आएंगे। वहां से सड़क मार्ग से भीटी रावत स्थित शारदा प्रसाद रावत महाविद्यालय में आयोजित महारैली में भाग लेंगे। इसके बाद रेशमा रावत इंटर काॅलेज परिसर में श्रीमती रेशमा रावत की प्रतिमा का अनावरण करेंगे।
इसके बाद 11.30 बजे सभा स्थल पर पहुंचेंगे। संबोधन के बाद पूर्व विधायक यशपाल सिंह रावत के आवास पर प्रेस कांफ्रेंस करेंगे। शुक्रवार को तैयारियों को लेकर पूर्व मंत्री व सपा के महासचिव राम अचल राजभर ने निरीक्षण किया।
90,035 total views