दिवाली में 800 तक पहुंच चुका है एक्यूआई, कोरोना बाद 300 एक्यूआई भी नुकसानदायक

Share this:
- Click to share on Twitter (Opens in new window)
- Click to share on Facebook (Opens in new window)
- Click to print (Opens in new window)
- Click to share on LinkedIn (Opens in new window)
- Click to share on Pinterest (Opens in new window)
- Click to share on Telegram (Opens in new window)
- Click to share on WhatsApp (Opens in new window)
- Click to share on Skype (Opens in new window)

दिवाली में 2014 में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 800 तक पहुंच चुका है, लोगों के फेफड़ों ने इसे सहन भी कर लिया। हालांकि कोरोना के बाद फेफड़ों की क्षमता पर असर पड़ा है। मामूली प्रदूषण और संक्रमण ही भारी पड़ जा रहा है। ऐसे में 300 एक्यूआई भी सेहत पर असर डाल सकता है।
पिछले दो दिवाली से एक्यूआई 300 के आसपास रह रहा है। वहीं पिछले 15 दिनों में करीब 10 लोगों की मौत हुई है। हालांकि ये लोग किसी न किसी बीमारी से ग्रसित थे, पर प्रदूषण की वजह से इनकी हालत बिगड़ गई। डॉक्टरों ने सलाह दी है कि दीपावली पर ज्यादा धुआं फैलाने वाले पटाखे न छुड़ाएं, संभव हो तो ग्रीन पटाखों का ही इस्तेमाल करें
शनिवार तड़के वातावरण में हल्की धुंध के बीच प्रदूषण की मात्रा 200 एक्यूआई रही। जैसे-जैसे दिन चढ़ने लगा और हवाओं की गति सात से आठ किमी प्रति घंटे के औसत से चलने लगी, प्रदूषण की मात्रा घटने लगी। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की तरफ से जारी रिपोर्ट के अनुसार शाम चार बजे कानपुर में प्रदूषण की औसत मात्रा 107 एक्यूआई रही
800 एक्यूआई पहुंच चुका है 2014 में
यहां लगे हैं प्रदूषण मापक यंत्र : एनएसआई कल्याणपुर, आईआईटी के पास, ब्रह्मनगर चौराहे के पास नेहरूनगर और किदवईनगर में।
52,789 total views