
अमृत भारत स्टेशन के तहत हो रहा स्टेशन का सुंदरीकरण- गोरखपुर, कुशीनगर और महराजगंज जिले के यात्रियों को मिलेगी सुविधाएं
गोरखपुर। कप्तानगंज जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर दो पर शेड लगेगा। इस स्टेशन पर एक नया फुट ओवरब्रिज बनाने के अलावा लिफ्ट भी लगाई जाएगी। इसके अलावा प्लेटफार्म की लंबाई बढ़ाने, सरकुलेटिंग एरिया का विकास, यात्री प्रतीक्षालय और एप्रोच मार्ग का भी निर्माण कराया जाएगा। स्टेशन के विकास पर करीब 18 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसी साल मार्च तक स्टेशन को संवारने का कार्य पूरा हो जाएगा।
गोरखपुर-नरकटियागंज रेल मार्ग स्थित कप्तानगंज जंक्शन पर ही बिहार के थावे जंक्शन से गोरखपुर आने वाली लाइन मिलती है। इस स्टेशन से हर दिन एक्सप्रेस व पैसेंजर मिलाकर करीब 56 ट्रेनें गुजरती हैं। यहां से कुशीनगर और महराजगंज के अलावा गोरखपुर जिले के पिपराइच क्षेत्र के यात्री ट्रेन पकड़ने आते हैं। बिहार की तरफ से दो लाइनें यहां से निकलती हैं, लिहाजा बढ़ी संख्या में बिहार के यात्री भी यहां से एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेन से यात्रा करने आते हैं। रेलवे की तरफ से प्रमुख स्टेशनों का अमृत भारत योजना के तहत विकास किया जा रहा है। इस योजना में कप्तानगंज जंक्शन भी शामिल है। करीब 18 करोड़ की लागत से प्लेटफार्म के विस्तारीकरण, शेड बनाने, लिफ्ट लगाने, फुट ओवरब्रिज बनाने, सरकुलेटिंग एरिया का विकास कराने के अलावा प्लेटफार्म पर प्रकाश, ग्लोसाइन बोर्ड आदि लगाने का भी कार्य होगा।
महराजगंज जिला मुख्यालय को जोड़ने के लिए आनंदनगर- घुघली रेल लाइन बिछाई जाएगी। घुघली रेल लाइन गोरखपुर-नरकटियागंज रेल मार्ग है। नई लाइन बनने के बाद घुघली भी जंक्शन स्टेशन हो जाएगा। गोरखपुर-नरकटियागंज रेल लाइन के दोहरीकरण के दौरान घुघली स्टेशन के प्लेटफार्म का विकास होगा। इसके साथ ही आनंदनगर-घुघली के लिए नई लाइन भी यहीं से शुरू होगी तो उसके लिए भी प्लेटफार्म व सिग्नल आदि का कार्य कराया जाना है। इन कार्यों के पूरा होने पर घुघली स्टेशन का स्वरूप भी भव्य हो जाएगा।
304 total views