नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस बनी बर्निंग ट्रेन… खिड़कियों से कूदकर बचाई जिंदगी; खौफनाक था मंजर

Share this:
- Click to share on Twitter (Opens in new window)
- Click to share on Facebook (Opens in new window)
- Click to print (Opens in new window)
- Click to share on LinkedIn (Opens in new window)
- Click to share on Pinterest (Opens in new window)
- Click to share on Telegram (Opens in new window)
- Click to share on WhatsApp (Opens in new window)
- Click to share on Skype (Opens in new window)

आनन फानन लोगों ने चेन पुलिंग की। सरायभूपत स्टेशन पर ट्रेन की रुकते ही भगदड़ मच गई। कई यात्रियों ने ट्रेन की खिड़की से कूदकर जान बचाई। इसमें आठ लोग घायल हो गए। फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियों ने करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि घटना को कोई जनहानि नहीं हुई।
पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने यात्रियों को बचे 14 कोचों से गंतव्य के लिए रवाना किया। फिलहाल घटना की वजह शार्ट-सर्किट बताई जा रही है। घटना की जांच की जा रही है। इस दौरान अप-डाउन ट्रैक पर लंबी दूरी की शताब्दी समेत एक दर्जन ट्रेनों को आउटर पर ही रोक दिया गया। दोनों ट्रैक 5:25 से 8:18 बजे यानी करीब पौने तीन घंटे बाधित रहे।
क्लोन एक्सप्रेस (02570) बुधवार को नई दिल्ली स्टेशन से दरभंगा के लिए निकली थी। यात्रियों ने बताया कि शाम करीब साढ़े पांच बजे ट्रेन जसवंतनगर स्टेशन से आगे निकली थी कि अचानक पीछे से दूसरे नंबर के कोच एस-1 में आग की लपटें उठने लगीं। सरायभूपत स्टेशन पर खंभा संख्या 1164/32 पर ट्रेन रुकते ही यात्रियों में भगदड़ मच गई।
वर्जन
2,225 total views