
गोरखपुर जिले में पिपराइच इलाके के जंगल पकड़ी निवासी लाल बहादुर (19) की मौत पर बृहस्पतिवार को हंगामा हो गया। हत्या का केस न दर्ज किए जाने का आरोप लगाते हुए परिजन मेडिकल कॉलेज के सामने धरने पर बैठ गए।
दोपहर में 2.40 बजे धरना शुरू होते ही गोरखपुर-महराजगंज हाइवे पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। सूचना पर एसपी नार्थ मनोज अवस्थी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए।
पुलिस ने गैर इरादतन हत्या सहित अन्य धाराओं में नामजद केस दर्ज कर एफआईआर की कॉपी दी, जिसके बाद 3.20 बजे जाम खत्म कराया जा सका। शाम में परिजनों ने एक बार फिर जाम की कोशिश की थी, लेकिन पुलिस ने जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन देकर मामले को शांत कराया।
361 total views