
पाकिस्तान के नेरोवाल कस्बे में स्थित गुरुद्वारा करतारपुर साहिब परिसर में 18 नवंबर की रात 8 बजे हुई पार्टी पर विवाद बढ़ा हुआ है। इसी बीच पंजाब विधानसभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने विवाद पर पाकिस्तानी अफसरों को क्लीन-चिट दे दी है। सोमवार को संधवां ने 13 विधायकों के साथ पाकिस्तान जाकर करतारपुर साहिब में माथा टेका।
सोमवार सुबह सभी विधायकों के साथ संधवां डेरा बेबा नानक स्थित करतारपुर साहिब कॉरिडोर के रास्ते पाकिस्तान में दाखिल हुए। वहां करतारपुर साहिब गुरुद्वारे के हेड ग्रंथी भाई गोबिंद सिंह ने उनका स्वागत किया। स्पीकर ने बीते दिनों करतारपुर साहिब परिसर में मास-मदिरा और डांस पार्टी किए जाने की वजह से खड़े हुए विवाद पर पाकिस्तानी अफसरों को क्लीन-चिट भी दी। संधवां के अनुसार गुरुद्वारे के हेड ग्रंथी भाई गोबिंद सिंह ने उन्हें पूरी स्थिति से अवगत करवाया और बताया कि नॉन-वेज पार्टी गुरुघर से तकरीबन 2 किलोमीटर दूर की गई थी।
17,495 total views