
रायबरेली
सरेनी विधानसभा के बहाई में सपा के ‘हर बूथ पर यूथ’ अभियान के अंतर्गत समीक्षा बैठक आयोजित की गई।जिसका संचालन मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के सरेनी विधानसभा अध्यक्ष अज़हर बेग,लालगंज नगर अध्यक्ष शोएब शेख,डलमऊ नगर अध्यक्ष आकिब जावेद के द्वारा किया गया।यूथ ब्रिगेड के सभी साथियों ने प्रभारी जी का ज़ोरदार स्वागत किया।इस बैठक में बुलाये गये मुख्य अतिथि प्रदेश प्रभारी माननीय आशीष कुशवाहा सम्मिलित हुए।उन्होंने माननीय अखिलेश यादव व अनीस राजा के सन्देश को आगे तक लोगों को पहुंचाते हुये कहा कि हमें 2022 के चुनाव के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी और हर बूथ पर यूथ की बात की और अखिलेश यादव के कार्यकाल का ज़िक्र व उपलब्धियां गिनाते हुए एवं उनके कार्य की बुकलेट बांटते हुए कहा हमें नेता जी द्वारा किये गए यूपी की जनता के लिए किये गए काम को लोगों को बताना है और 2022 में फिर से एक बार सरकार बनाना है।इस अहम बैठक में यूथ ब्रिगेड के ज़िलाध्यक्ष मो.फ़हीम व सभी पदाधिकारी भी मौजूद रहें।सभी ने अपनी बातें रखी।इस मौके पर,अज़हर बेग,शोएब,आकिब,हाफ़िज़मुज़फ्फर,शाहबाज़,परवेज़,गयास,विशाल,साहिल,पिंटू,संदीप,गुड्डु,नूरआलम,नेहाल,फहद,असद आदि समाजवादी कार्यकर्ता मौजूद रहें।
180 total views
3 thoughts on “यूथ ब्रिगेड सपा के प्रदेश प्रभारी का हुआ ज़ोरदार स्वागत”