
किशनपुर
आज सुबह के समय घर से किसी काम के लिए मोटर साइकिल द्वारा जाते समय किसी बात को लेकर नोकझोंक होने लगी इसी बीच दोनों पक्ष के लोग एकत्रित हो गए और आपस में झगड़ने लगे बात इतनी बिगड़ गई कि दोनों पक्षों से ताबड़तोड़ लाठियां चलने लगी जिसमें दोनों पक्ष से चार चार लोग बुरी तरह घायल हो गए मामला अमाव सलेमपुर गोली खागा थाना चौकी मंजिल गांव का है जहां पर महिपाल पुत्र संभर वह दूसरे पक्ष से राकेश पुत्र ननका के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया दोनों पक्षों के घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरदो मैं इलाज के लिए भेजा दिया गया कानूनी कार्रवाई की जा रही है
15 total views