
रायबरेली
15 अगस्त 2021 रविवार।आज बगहा स्थित न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल परिसर में 75 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह भावपूर्ण ढंग से आयोजित किया गया। समारोह का आरंभ संयुक्त प्रबंधिका डॉ श्रीमती रश्मि शर्मा एवं विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती कामाक्षा सिंह द्वारा ध्वजारोहण और राष्ट्रगान के साथ हुआ। सांस्कृतिक कार्यक्रम में संस्कृत शिक्षिका सपना मिश्रा ,गुंजा वर्मा, आशीष शुक्ला ,शरद अवस्थी व राजमंगल मणि सिंह द्वारा देशगीत व व्याख्यान प्रस्तुत किया गया। समारोह समापन भाषण में संयुक्त प्रबंधिका डॉ रश्मि शर्मा ने सबको स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हम भावी पीढ़ी को जागरूक, कर्त्तव्यनिष्ठ एवं सच्चरित्र बनाकर ही देश की स्वतन्त्रता को अक्षुण्ण बनाए रख सकते हैं, हमें उनके बौद्धिक स्तर को भी ऊंचा उठाना है ताकि वे देश ही नहीं बल्कि वैश्विक विकास में भी सहभागी बन सकें। इस अवसर पर माननीया संयुक्त प्रबंधिका द्वारा शिक्षकों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए।कार्यक्रम का कुशल संचालन संचित गुप्ता जी ने किया। असद महमूद जी, अनीता मौर्या, अंकिता ,रत्नेश जी मनोज जी,शिवम श्रीवास्तव व समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं का विद्यालय परिसर की सुसज्जा में अहं योगदान रहा। संपूर्ण आयोजन विद्यालय के समस्त स्टाफ की उपस्थिति में हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ।
18 total views