
इटावा
18अगस्त21 मिशन शक्ति के अंतर्गत नारी सशक्तिकरण नारी सुरक्षा नारी सम्मान नारी स्वावलंबन का कार्यक्रम नगरपालिका के हॉल में नगर पालिका परिषद ,इटावा एवं समाज उत्थान समिति ,इटावा द्वारा आयोजित हुआ मिशन शक्ति के अंतर्गत नगरीय निकायों की महिला सभासद पार्षदों व महिला कर्मचारियों एवं नगर की सामाजिक -राजनैतिक महिला कार्यकर्ताओं को आमंत्रित कर वार्ड वाइज विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।
इस आयोजन में मुख्य रूप से मुख्य खाद्य एवं सफाई निरीक्षक- ब्रह्म पाल सिंह एवं स्वच्छ भारत मिशन नगरीय,इटावा से हरीशंकर पटेल- ब्रांड एंबेस्डर , डीपीएम- सुनील कुमार, डीसी- हिमांशु यादव, ब्रह्म पाल सिंह मुख्य खाद्य एवं सफाई निरीक्षक ने कहा कि महिलाओं के लिए भारत सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार ने हेल्पलाइन नंबर आवंटित किए हैं, जिसमें 1090 वूमेन पावर लाइन, 181 महिला हेल्पलाइन, 112 पुलिस आपातकालीन सेवा, 108 एंबुलेंस सेवा ,1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 1098 चाइल्ड लाइन तथा 102 स्वास्थ्य सेवा चालू किए इन नंबरों पर अपनी समस्याएं बताते हुए अपनी समस्याओं को हल करा सकते हैं।
हरिशंकर पटेल ब्रांड एंबेसडर स्वच्छ भारत मिशन नगरीय, इटावा ने नारी एक रूप अनेक पर चर्चा करते हुए कहा की हर पुरुष की सफलता के पीछे नारी का ही हाथ है, चाहे वह पत्नी हो, बेटी हो, बहन हो, या मां का ही रूप क्यों ना हो होती वह एक महिला ही है। सुरक्षा की व सम्मान के लिए प्रत्येक बेटी को कराटे सीखना चाहिए।
सुनील कुमार डीपीएम नगरीय स्वच्छ भारत मिशन, इटावा ने उत्तर प्रदेश सरकार व भारत सरकार द्वारा संचालित बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, कन्या सुमंगला योजना, अन्नपूर्णा योजना, जननी सुरक्षा योजना पर जानकारी देते हुए महिलाओं को स्वाबलंबन की बात कही
171 total views
2 thoughts on “सुरक्षा व सम्मान के लिए प्रत्येक बेटी को कराटे सीखना चाहिए – पटेल”