
डाक्टर ने लगाया 11 माह की बच्ची को इंजेक्शन, मासूम की हुई मौत,
बाँदा।
नगर कोतवाली अन्तर्गत मोहल्ला स्थित गूलरनाका बाँदा स्थित रामा हॉस्पिटल के डाॅक्टर ने एक 11 महीने की मासूम बच्ची के गलत इंजेक्शन लगा दिया जिससे मासूम की मौत हो गयी
मृतक बच्ची नंदनी पुत्री राजेंद्र उम्र 11 माह निवासी ग्राम तिंदवारा के मामा लल्लू प्रसाद ने बताया कि सुबह बच्ची को बुखार आने पर हमने रामा क्लीनिक के डाॅक्टर विजयकुमार के पास नंदनी को दिखाने अथवा सलाह लेने आये थे जहाँ डाक्टरो ने मासूम बच्ची के इंजेक्शन लगा दिया जिससे मासूम की मौत हो गयी है
अभिभावक का आरोप है कि डॉक्टर ने मना करने के बावजूद पैसा कमाई के चक्कर मे जबर्दस्ती कर गलत इंजेक्शन लगा दिया जिससे मासूम बच्ची की रास्ते पर ही मौत हो गयी है यह कोई पहला मामला नहीं है अभी कुछ दिन पहले नरेंद्र गुप्ता के अस्पताल मे भी एक मासूम की जान गई थी गौरतलब है कि जिले का पूरा स्वास्थ्य विभाग मौन धारण किए हुए है और प्राइवेट हाॅस्पिटल मे आये दिन घटनाएँ घटती रहती है वही जिले का पूरा स्वास्थ्य विभाग मूकदर्शक बना हुआ है ।
165 total views